12 Aug 2024
राजस्थान के अलवर जिले से सांसद संजना देश की पहली ऐसी सांसद हैं, जिनकी सुरक्षा में और कोई नहीं खुद पति तैनात हैं.
अलवर पुलिस ने संजना जाटव के पति पहलवान सिंह को उनकी सुरक्षा में पब्लिक सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) तैनात किया है. ऐसे में पहलवान सिंह अब हमेशा अपनी सांसद पत्नी की सुरक्षा में रहते हैं.
विधानसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाली संजना जाटव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचीं थीं.
इस दौरान संजना जाटव ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में पहुंचना और वहां शपथ लेना, उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
संजना जाटव के पति कप्तान सिंह पुलिस में तैनात हैं. संजना ने कहा कि मेरे पति मेरी ताकत हैं. संजना जाटव की सिफारिश पर पति कप्तान सिंह को संजना जाटव के पीएसओ के रूप में तैनात किया गया है.
उन्होंने कहा कि उनके पति पहले भी उनके साथ थे और अब अभी उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद भी कुछ नहीं बदला है.