07 Feb 2025
अमेरिका से अवैध प्रवासियों को वापस उनके देश भेजा जा रहा है. भारत के भी 100 से अधिक लोग वापस आए हैं.
Credit: AP
दरअसल, अमेरिका में कई डंकी रूट के जरिए लोग अवैध रूप से एंट्री लेते हैं. इनमें से एक रूट कनाडा वाला है.
Credit: AP
इस रूट की खास बात ये है कि यहां से जाने के लिए माइनस 40 डिग्री तक ठंड, कई फीट की बर्फ का सामना भी करना पड़ता है.
Credit: AP
ऐसे में जानते हैं कि आखिर ये कौनसी जगह है, जहां की भयानक ठंड में भी लोग पैदल चलकर अमेरिका में एंट्री करते हैं.
Credit: Reuters
दरअसल, इस रूट से आने वाले लोग पहले कनाडा, वहां से मैनिटोबा और वहां इस जगह से होकर अमेरिका में घुसते हैं.
Credit: Reuters
इस इलाके का नाम है एमरसन. एमरसन को फ्रेंडली मैनिटोबा भी कहा जाता है. जहां अमेरिका जाने वाले लोग और वहां से निकाले गए लोग रुकते हैं.
Credit: Reuters
ये कनाडा और अमेरिका के बॉर्डर पर है और यहां बॉर्डर पर फैंसिंग नहीं है, जिससे लोग कम मुश्किलों के यहां से एंट्री ले लेते हैं.
Credit: Reuters
ये इलाका 200 से अधिक सालों से एक सीमावर्ती क्षेत्र रहा है और वहां के लोगों के लिए भी प्रवासियों का आना-जाना आम है.
Credit: Reuters