18 Jan 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार रात (भारतीय टाइम के अनुसार) को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. ट्रंप की शपथ के बाद व्हाइट हाउस की चर्चा हो रही है.
अब अगले कुछ सालों के लिए व्हाइट हाउस ही ट्रंप और उनके परिवार का नया ठिकाना होगा.
ट्रंप जिस व्हाइट हाउस में रहने वाले हैं, वो सिक्योरिटी के अलावा आर्किटेक्चर के हिसाब से भी बेहद खास है.
Credit: Getty Images
इस इमारत की आधारशिला 13 अक्टूबर 1792 को रखी गई थी. इसके बाद दुनियाभर में प्रसिद्ध इस इमारत को बनने में 8 साल का समय लग गया.
Credit: Getty Images
इस इमारत को आयरलैंड के आर्किटेक्ट जेम्स होबन ने डिजाइन किया था. इमारत के निर्माण के बाद इसको "प्रेजिडेंट हाउस" नाम दिया गया.
Credit: AFP
व्हाइट हाउस 55 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है. बिल्डिंग कुल 6 मंजिल की है जिसमें कुल 132 कमरे बने हुए हैं.
Credit: AFP
इमारत के अंदर ही थिएटर, जकूजी, टेनिस कोर्ट, पूल सहित अन्य बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं.
Credit: AFP
व्हाइट हाउस में 35 बाथरूम, 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां, 28 किचन, आठ सीढ़ियां, जॉगिंग ट्रैक और एक स्विमिंग पूल समेत कई सुविधाए हैं.
Credit: AFP