कैसा है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लेन, इस वजह से कहते हैं 'उड़ने वाला व्हाइट हाउस'!

12 Nov 2024

अमेरिका के राष्ट्रपति की कार के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा, क्या आप उनके प्लेन के बारे में जानते हैं?

Credit: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति जिस प्लेन में यात्रा करते हैं, उसे एयर फोर्स वन कहा जाता है. ये किसी एक प्लेन का नाम नहीं है. यानी राष्ट्रपति किसी भी प्लेन में जाएं, उस प्लेन का नाम एयरफोर्स वन हो जाता है.

Credit: AP

वैसे राष्ट्रपति अभी बोइंग 747-200 बी सीरीज के विमान से ट्रेवल करते हैं. एयरफोर्स में इसे वीसी-26-ए कहा जाता है. 

Credit: AP

इस प्लेन की कोई लिमिट नहीं होती है और ये लंबे वक्त तक ट्रेवल कर सकता है. इसमें हवा में ही फ्यूल भरा जा सकता है. इसके आगे एक और प्लेन उड़ता है, जिसमें उनकी गाड़ी आदि सामान होते हैं, जो मालवाहक विमान होता है. 

Credit: AP

इसे इलेक्ट्रोमैगनेटिक प्लस से सिक्योर रखने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया जाता है. इसके अलावा इसमें एडवांस कम्यूनिकेशन सिस्टम लगे हैं. 

Credit: AP

ये हमले की स्थिति में मोबाइल कमांड सेंटर के तौर पर काम करता है. इसमें ही राष्ट्रपति का एक सुइट होता है, जिसमें ऑफिस, टॉयलेट, कॉन्फ्रेंस रूम होता है. 

Credit: AP

इसके साथ ही एक मेडिकल सुइट होता है, जो एक एक ऑपरेटिंग रूम के रूप में कार्य कर सकता है. साथ ही राष्ट्रपति के साथ मेडिकल टीम रहती है. इसमें साथ जाने वाले लोगों के लिए भी क्वार्टर हैं.

Credit: AP

इसमें किचन की खास व्यवस्था है, जिसमें 100 लोगों के लिए खाना बन सकता है. प्लेन में ही वरिष्ठ सलाहकार, सीक्रेट सर्विस ऑफिसर, प्रेस आदि के लिए खास व्यवस्था होती है. 

Credit: AP