13 सितंहर 2023

कोटा के परेशान बच्चों ने जया किशोरी से क्या पूछा? जानिए

कोटा के परेशान बच्चों ने जया किशोरी से क्या पूछा? जानिए

By: Aajtak.in Education

कोटा 'कोचिंग हब' में लगातार सामने आ रहे छात्र आत्महत्या मामलों के बीच कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी उनसे बात करनी पहुंची हैं. उन्होंने छात्रों से मिलकर बातचीत की और मोटिवेट किया.

जया किशोरी ने कोटा में मोशन एजुकेशन के द्रोणा-2 कैम्पस में मोटिवेशनल टॉक शो के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने मोटिवेशनल स्पीच के साथ ही बच्चों के कई सवालों के जवाब भी दिए और कई जरूरी टिप्स दिए.

पढ़ाई का स्ट्रेस कैसे मैनेज करें?

आप किसी से तुलना नहीं करें और अपना बेस्ट ट्राई करें. यह मानते हुए पढाई करें कि आज पढ़ाई कर ली तो आगे का जीवन आसान होगा और आज मजे किए तो कल आप अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहे होंगे. 

सेलेक्ट नहीं हुआ तो क्या करूंगा?

अगर सेलेक्ट नहीं हुए तो आप जाकर मान लेना कि पूरी कोशिश के बाद भी में नहीं कर पाया. इस पूरी दुनिया मे मम्मी पापा से ज्यादा आपको कोई प्यार नहीं करता. उनके लिए आपकी सक्सेस जरूरी है पर आप उससे भी जरूरी हो.

खुश कैसे रहें?

आपके पास जो-जो है, वो किसी और की जिंदगी का सपना हो सकता है. इसलिए जो मिला है उस पर ध्यान देंगे तो आप अपने आप खुश रहेंगे. जिंदगी के 80 परसेंट दुख इसीलिए हैं कि जो है उस पर फोकस नहीं है, फोकस बदल लीजिए बस. 

लर्निंग महत्वपूर्ण है, नंबर मायने नहीं रखते

उन्होंने कहा कि जीवन में हमारा सीखा ही काम आता है, इसलिए लर्निंग महत्वपूर्ण है, नंबर मायने नहीं रखते. हमारा बेहतर स्वास्थ्य जरूरी है. इसके लिए फिजिकल एक्टिविटी और सात्विक खाना जरूरी है.

मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं अच्छे विचार

मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छे विचार जरूरी हैं. अध्यात्म की ओर जाएं और प्रकृति के साथ डिवाइन पावर से कनेक्ट हों. इससे आपको ऊर्जा मिलेगी. होश मिलेगा, जोश मिलेगा. नेम, फेम जीत नहीं है.

संघर्ष से ही मिलेगी सफलता

उन्होंने कहा कि संघर्ष एक ऐसी चीज है जो आपको हमेशा सफलता की ओर ले जाती है. मुझे नहीं लगता कि आपको संघर्ष के बिना स्थाई रूप से कामयाबी मिल सकती है, वह कुछ समय तक ही रहती है.