15 March 2024
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव एक फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर हैं.
इन दिनों किरण राव अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रमोशन में बिजी हैं.
स्क्रीनराइटर किरण राव नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पढ़ी हुई हैं. शाहरुख खान ने भी यहां से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की थी, लेकिन एक्टिंग के कारण बीच में ही छोड़ दी थी.
किरण का बचपन कोलकाता में बीता उन्होंने लोरेटो हाउस से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है.
1992 में उनके माता-पिता ने कोलकाता छोड़ दिया था और वे मुंबई शिफ्ट हो गए थे.
किरण राव ने 1995 में सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन (मुंबई) से अर्थशास्त्र विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
किरण ने नई दिल्ली में स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है.
किरण राव ने 2001 में सहायक निदेशक के रूप में अपना करियर शुरू किया और आज फिल्मों में प्रोडक्शन, स्टोरी राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन जैसे कामों से अपनी पहचान बनाई है.