18 Feb 2025
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए हैं. पीएम मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया है.
Credit: PTI
अल-थानी मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे.
Credit: Credit name
पीएम नरेंद्र मोदी खुद उनकी अगवानी करने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे. ऐसा बहुत कम मौकों पर होता है, जब पीएम मोदी किसी मेहमान के स्वागत के लिए एयरपोर्ट जाते हैं.
Credit: PTI
आइए आपको बताते हैं कि शेख तमीम बिन हमद अल-थानी कौन हैं?
Credit: PTI
तमीम बिन अल-थानी का जन्म 3 जून 1980 को कतर की राजधानी दोहा में हुआ था.
Credit: PTI
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कतर में ही प्राप्त की और उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन गए.
Credit: PTI
कतर सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ब्रिटेन से शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कतर की सेना में अपनी सेवाएं दीं.
Credit: PTI
शेख तमीम की प्रारंभिक शिक्षा लंदन के प्रतिष्ठित हैरो स्कूल में हुई, इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के रॉयल मिलिट्री एकेडमी में शिक्षा प्राप्त की, जहां से उन्होंने 1998 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
Credit: PTI
कतर लौटने के बाद, उन्होंने कतर सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट के रूप में सेवा शुरू की.
Credit: PTI
शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने 25 जून 2013 को कतर राज्य के अमीर के रूप में अपने कर्तव्यों की शुरुआत की.
Credit: PTI
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, शेख तमीम ने तीन बार शादी की है और उनके 13 बच्चे हैं. वह कतर के भव्य दोहा रॉयल पैलेस में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 1 अरब अमेरिकी डॉलर है.
Credit: PTI
इस महल में 100 से अधिक कमरे, बैलरूम्स और लगभग 500 कारों के लिए पार्किंग की सुविधा है. महल के कुछ हिस्सों में जटिल सोने की नक्काशी की गई है.
Credit: PTI
शेख तमाम के बाद तीन बिलियन की यॉट है. इसके अलावा उनके पास 13 एयर क्राफ्ट हैं.
Credit: PTI
दुनिया के सबसे अमीर राजाओं में नौवें स्थान पर काबिज, अल थानी परिवार की कुल संपत्ति का अनुमान लगभग 335 अरब अमेरिकी डॉलर है.
Credit: PTI