कतर में हर चौथा शख्स है हिंदुस्तानी, सबसे ज्यादा करते हैं ये काम

18 Feb 2025

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए हैं.

Credit: Reuters

अल-थानी आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे.

Credit: PTI

पीएम नरेंद्र मोदी खुद उनकी अगवानी करने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे. ऐसा बहुत कम मौकों पर होता है, जब पीएम मोदी किसी मेहमान के स्वागत के लिए एयरपोर्ट जाते हैं.

Credit: PTI

BBC के अनुसार, क़तर और भारत के बीच कूटनीतिक रिश्ते 70 के दशक में शुरू हुए थे.

Credit: PTI

जनवरी 1973 में क़तर ने भारत में अपने दूतावास के लिए पहले चार्ज द अफ़ेयर्स की नियुक्ति की, मई 1974 में क़तर ने अपना पहला राजदूत भारत में नियुक्त किया.

Credit: Getty Images

आपको जानकर हैरानी होगी कि कतर में करीब 8.35 लाख भारतीय रहते हैं. ये क़तर की कुल आबादी का 27 फ़ीसदी है.

Credit: PTI

यानी कतर में 28 लाख लोगों में से 8 लाख भारतीय हैं.

Credit: Reuters

रिसर्च गेट पर Qatar’s “White-collar” Indians नाम से छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, कतर में भारतीय हाई प्रोफाइल प्रोफेशनल्‍स और कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं.

Credit: PTI

इस रिसर्च के अनुसार, कतर में 60 से 70% भारतीय कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं और बाकी भारतीय़ "व्हाइट-कॉलर" जॉब करते हैं.

Credit: PTI

बता दें कि कतर में अरबी, फिलीपीन, नेपाली, पाकिस्तानी और श्रीलंकाई लोग भी रहते हैं.

Credit: Reuters

कतर में हिंदी और उर्दू के अलावा अरबी और अंग्रेजी भाषा भी बोली जाती हैंं.

Credit: Reuters

क़तर भारत को एलएनजी, एलपीजी, केमिकल्स, प्लास्टिक, एल्यूमीनियम का सामान बेचता है.

Credit: PTI

वहीं भारत से वो अनाज, तांबा, लोहा, स्टील, फल, सब्ज़ियां, मसाले, प्रोसेस्ड फूड, इलेक्ट्रिक मशीनरी, कपड़े, बहुमूल्य रस्त और रबर खरीदता है.

Credit: PTI