अमिताभ बच्च्न के नाती और नातिन, अगस्त्य और नव्या नवेली नंदा के बारे में जानने के लिए फैंस उत्सुक रहते हैं.
अमिताभ के नाती अगस्त्य ने 'द आर्चीज' फिल्म से अपना डेब्यू किया है जिसके बाद वह लोगों की नजर में आ गए हैं. इनके साथ फिल्म में सुहाना खान और खुशी कपूर भी हैं.
वहीं, अमिताभ की नातिन फिल्मी फैमिली से होने के बावजूद एक्टिंग में रुचि नहीं रखती हैं. आइए जानते हैं कि बच्चन फैमिली के बच्चे कहां तक पढ़े लिखे हैं.
अगस्त्य नंदा ने लंदन के सेवनोक्स स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने 2019 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी.
नव्या नवेली नंदा ने फोर्डहम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और माध्यमिक स्कूली शिक्षा लंदन के सेवनोक्स स्कूल से पूरी की है.
नव्या नवेली नंदा प्रोजेक्ट नवेली की संस्थापक हैं, जो भारत में लैंगिक असमानता के मुद्दे से लड़ने की एक पहल है.
नव्या महिला केंद्रित स्वास्थ्य तकनीक कंपनी आरा हेल्थ की को-फाउंडर भी हैं.