अनंत अंबानी की शादी में होंगे 100 प्राइवेट जेट, जानिए एक कितने में होता है बुक?

11 Jul 2024

aajtak.in

अनंत अंबानी की शादी में होंगे 100 प्राइवेट जेट, जानिए एक कितने में होता है बुक?

Symbolic Photos- Pixabay

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी शादी के लिए 3 फॉल्कन-2000  और 100 से ज्यादा प्राइवेट जेट बुक किए गए हैं. ऐसे में जानते हैं कि प्राइवेट जेट बुक करने में कितना खर्चा होता है और आप कैसे बुक कर सकते हैं.

कितना होता है खर्चा?- प्राइवेट बुक करने में खर्चे में कई चीजें मायने रखती हैं और उन्हीं के हिसाब से खर्चा पता चलता है. कोई भी प्राइवेट जेट का किराया एयरक्राफ्ट की साइज, डेस्टिनेशन, डिमांड पर निर्भर करता है.

बता दें कि बाजार में 4 से लेकर 189 सीट तक के प्राइवेट जेट मिलते हैं. आप जितना बड़ा और लग्जरी प्राइवेट जेट बुक करेंगे, उसका उतना ही ज्यादा किराया होता है.

प्राइवेट जेट बुकिंग करने वाली एक कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, 14 सीटिंग वाले Falcon 8X का खर्च 18 लाख रुपये आता है. वहीं, 12 सीटर Falcon 2000 का किराया 10 लाख, 8 सीटर King Air B200 का किराया 5 लाख से शुरू है.

प्राइवेट जेट बुकिंग करने वाली एक कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, 14 सीटिंग वाले Falcon 8X का खर्च 18 लाख रुपये आता है. वहीं, 12 सीटर Falcon 2000 का किराया 10 लाख, 8 सीटर King Air B200 का किराया 5 लाख से शुरू है.

जब एक वेबसाइट पर दिल्ली से मुंबई जाने तक का प्राइवेट जेट का खर्चा देखा तो किराया 10 लाख से 41 लाख रुपये तक दिखाई दिया.

इसमें Gulfstream G200 (9 सीटर) का किराया 41 लाख रुपये था जबकि King Air C90 (6 सीटर) का किराया 10 लाख रुपये था.

कैसे कर सकते हैं बुक- बता दें कि कई कंपनियां प्राइवेट जेट की सुविधाएं दे रही हैं, ऐसे में आप उनकी वेबसाइट के जरिए आसानी से प्राइवेट जेट बुक कर सकते हैं.