किसी महल से कम नहीं है वो जगह, जहां होगी अनंत अंबानी की शादी!

8 Jul 2024

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होनी है. शादी से पहले होने वाली रस्मों और लग्जरी वेडिंग की वजह से शादी काफी चर्चा में है.

All Photo Credit- Jio convention centre

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई में जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होनी है. शादी को लेकर जियो वर्ल्ड वनवेंशन के आसपास ट्रैफिक की खास व्यवस्था की गई है.

अभी तक प्री वेडिंग के प्रोग्राम और अन्य रस्मों में काफी लग्जरी इवेंट्स देखने को मिले थे, ऐसे में जानते हैं कि वो जगह कैसी है, जहां अनंत अंबानी की शादी होनी है. 

बता दें कि साल 2022 में ही जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर का उद्घाटन किया गया था. ये करीब 1 लाख स्कवायर मीटर में फैला हुआ है, जिसे भारत का सबसे प्रीमियम डेस्टिनेशन माना जाता है, जहां शादी, एग्जीबिशन, मीटिंग, सोशल गेदरिंग की जा सकती है. 

इस पूरे सेंटर में 5 मॉड्यूलर  हॉल, 25 मीटिंग रूम, 1 बॉलरूम, कनवेंशन हॉल है. यहां कई ग्रांड लेवल के कार्यक्रमों को आयोजन हो सकता है. आप तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितने लग्जरी हैं.

इसके अलावा इसमें बिजनेस लॉन्ज, मल्टीस्टोरी कॉनकोर्स भी है. इसके अलावा इसमें कल्चरल सेंटर, जियो वर्ल्ड प्लाजा, जियो वर्ल्ड रेजिडेंस, कल्ब हाउस, गार्डन, बे क्लब भी है. वहीं, आम लोगों के लिए म्यूजिकल फाउंटेन जैसी कई चीजे हैं. 

यहां का बालरूम 3000 स्कवायर मीटर बड़ा है. इसमें 3200 लोगों के साथ एक रिसेप्शन करने की जगह है और 1280 लोगों के लिए राउंड टेबल है. इसके लाइटिंग और इंटीरियर बेहद खूबसूरत है, जो आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं. 

ऐसे में माना जा रहा है वेडिंग इवेंट के लिए जब इसे डेकोरेट किया जाएगा तो ये काफी खूबसूरत लगेगा और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये अंबानी फैमिली की ये शादी कितनी ग्रांड होगी.