देश की राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से हर दूसरे दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है.
Credit: PTI
जैसे-जैसे प्रदूषण बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली में पाबंदियों का दौर भी बढ़ता जा रहा है.
Credit: PTI
इसी के तहत दिल्ली में अब ग्रेडेड रिस्पॉंस एक्शन प्लान की स्टेज-3 को लागू कर दिया गया है.
Credit: PTI
इसके तहत हर दिन सड़कों की सफाई होगी. साथ ही पानी का छिड़काव भी होगा.
Credit: PTI
अस्पताल, रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस जैसी कुछ जगहों को छोड़कर पूरे दिल्ली-एनसीआर में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटी बंद हो जाएगी.
Credit: AP
ईंधन पर नहीं चलने वालीं इंडस्ट्रियां भी बंद हो जाएंगी. मिल्क-डेरी यूनिट और दवा और मेडिसिन बनाने वाली इंडस्ट्रियों-फैक्ट्रियों को छूट रहेगी.
Credit: AP
दिल्ली-एनसीआर में माइनिंग भी बंद हो जाएगी. स्टोन क्रशर और ईंट भट्टियों का काम भी बंद हो जाएगा.
Credit: AP
BS III पेट्रोल और BS IV डीजल पर चलने वाली कारों पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसा न करने पर 20000 रुपये का चालान हो सकता है.
Credit: AP