19 Dec 2023

हाईफाई स्कूलों से अलग है आराध्या का स्कूल, इन खासियतों से बना स्टार किड्स की पसंद

बॉ़लीवुड सुपरस्टार्स के बच्चे मुंबई के जाने-माने धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. सारा अली खान, खुशी कपूर, आर्यन खान समेत कई स्टार किड्स यहां से पास आउट हो चुके हैं.

सितारों के इस स्कूल में सभी अपने बच्चों को पढ़ाने की ख्वाहिश रखते हैं. सिर्फ नाम से ही नहीं इस स्कूल में कई ऐसी सुविधाएं हैं जो इसे खास बनाती हैं.

आइए जानते हैं कि सेलिब्रिटी अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ धीरूभाई अंबानी स्कूल को ही क्यों चुनते हैं.

टाइम्स स्कूल सर्वेक्षण 2023 ने इस स्कूल को मुंबई में नंबर 1 'राष्ट्रीय + अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम' स्कूल का दर्जा दिया है.

DAIS विश्व के शीर्ष IB स्कूलों में से एक है. यह इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (आईबी) है. इसका उद्देश्य ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जो छात्रों को उनके आसपास की दुनिया की मुश्किलों को समझने में सक्षम बनाती है. 

आईबी कार्यक्रम 156 देशों के 5,139 स्कूलों में ही पढ़ाए जाते हैं जिसमें से एक धीरूभाई अंबानी स्कूल भी है. कमाल की बात यह है कि यह स्कूल इस कोर्स में टॉप पर बना हुआ है.

इसके अलावा स्कूल ने ना जाने कितने अवॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं. साल 2021-22 में खेल उपलब्धियों में इस स्कूल ने 62 इंटरनेशनल अवॉर्ड, 29 नेशनल और 68 डिस्ट्रिक्ट लेवल अवॉर्ड अपने नाम किए है.

पिछले 19 साल में यहां के पास आउट हुए आईबीडीपी ग्रेजुएट्स का दुनिया की टॉप यूनीवर्सिटी जैसै ऑक्सफोर्ड, कैमब्रिज, इंपीरियल कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन आदि में एडमिशन हुआ है.

बच्चों की शिक्षा के लिए यहां पर Teacher Exchange Programme भी हैं. इसमें फ्रांस के एल'एर्मिटेज इंटरनेशनल स्कूल, स्पेन के इंटरनेशनल स्कूल सैन पेट्रीसियो टोलेडो और ओपन गेट स्कूल के शिक्षक छात्रों और टीचर को ट्रेनिंग द्वारा अपडेट करते रहते है.

जापान, इटली, स्पेन, पेरिस आदि देशों के साथ कई प्रोगराम किए जाते हैं. इससे बच्चों को सामुदायिक सेवा में शामिल होने का अवसर मिलता है.

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस, या DAIMUN के तहत छात्रों को संयुक्त राष्ट्र का कामकाज सिखाया जाता है. DAIMUN में पूरे भारत और विदेशों से छात्र एक साथ मिलते हैं.

डीएआईएस भारत के उन कुछ स्कूलों में से एक है जिसे काउंसिल ऑफ इंटरनेशनल स्कूल्स (सीआईएस) और न्यू इंग्लैंड एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजेज (एनईएएससी) द्वारा संयुक्त रूप से मान्यता प्राप्त है.