जलन एक ऐसी भावना है जो किसी के भी जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है.
वैस तो हमें लगता है कि जो लोग हमें पसंद नहीं करते, उन्हें ही हमसे जलन हो सकती है. हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है. आपके दोस्तों को भी आपसे जलन हो सकती है.
आज हम आपको ऐसे ही दोस्तों की पहचान बता रहे हैं जिन्हें आपसे जलन हो सकती है. आइए जानते हैं कैसे करें ऐसे दोस्तों की पहचान.
जो दोस्त आपसे जलन की भावना रखते हैं वो आपकी तारीफ में भी ऐसी बातें करते हैं जिससे आपकी बेइज्जती हो.
वो दरअसल, आपकी तारीफ करके ये दिखा रहे होते हैं कि वो आपको सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन उनकी जलन की भावना के चलते वो तारीफ में भी आपकी बेइज्जती करते हैं.
अगर आपका दोस्त आपसे जलन रखता है तो वो आपकी सफलता को अक्सर कम आंकते हैं.
वो ऐसा दिखाते हैं कि आपने जो अचीव किया है वो कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा कोई भी कर सकता है. अगर कोई ऐसा कर रहा है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है.
जो दोस्त आपसे जलते हैं वो आपकी किसी भी गलती पर खुश होते हैं.
वो आपकी गलती पर आपके साथ खड़े होने की बजाए आपको आपकी कमियां गिनवाते हैं.
जिन दोस्तों को आपसे जलन होती है, वो अक्सर आपके बारे में दूसरों से गॉसिप करते हैं.
वो भले ही आपके दोस्त होने का दावा करते हों, लेकिन आप जब आसपास नहीं होते हैं वो दूसरों से आपकी कमियों के बारे में बात करते हैं.
आपकी किसी भी खुशी में, एक सच्चा दोस्त दिल से पार्टी मागेंगा. वहीं मन में जलन और आपकी सक्सेस से चिढ़ने वाले दोस्त को आपसे कॉम्पटीशन महसूस होने लगता है.