ARMY और NAVY की फुलफॉर्म पता है? जवाब बताने में अच्छे-अच्छे फेल

19  Nov 2024

भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Force) के अंतर थल सेना, वायु सेना और नौसेना आती हैं.

Credit: PTI

वायु सेना को IAF कहा जाता है, जिसकी फुलफॉर्म है इंडिया एयर फोर्स. वहीं, थल सेना और नौसेना को 'ARMY' और 'NAVY' कहा जाता है.

लेकिन क्या आप 'ARMY' और 'NAVY' की फुलफॉर्म जानते हैं? अगर नहीं, तो आइए आपको बताते हैं.

Credit: PTI

आर्मी की फ़ुल फ़ॉर्म है - अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग (Alert Regular Mobility Young).

Credit: PTI

नेवी की फ़ुल फ़ॉर्म है - नॉटिकल आर्मी ऑफ़ वॉलेंटियर योमेन (Nautical Army Of Volunteer Yeoman).

Credit: India Today

आर्मी को स्थल सेना या भूसेना भी कहा जाता है. यह किसी देश की भूमि आधारित सैन्य शाखा है.

Credit:  PTI

नेवी का मतलब है, किसी देश की संगठित समुद्री सेना. यह भारतीय सशस्त्र बलों की एक शाखा है. नेवी का काम देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करना होता है. 

Credit:  AFP