आर्मी कैंटीन में कितने की मिलती है एक बीयर? बाजार से है काफी सस्ती

01 JUl 2023

Credit- Freepik

आर्मी कैंटीन में मिलने वाले सामान की रेट MRP से कम होती है. 

Credit- Freepik

दरअसल, आर्मी कैंटीन में जीएसटी में छूट दी जाती है, जिस वजह से सस्ता सामान मिलता है. 

Credit- Freepik

यहां सामान खरीदने को लेकर हर रैंक के अधिकारियों के लिए अलग लिमिट है.

Credit- Freepik

आर्मी कैंटीन में शराब भी मिलती है और उसका कोटा भी हर अधिकारी के हिसाब से तय है.

Credit- Freepik

कैंटीन में टैक्स ज्यादा होने की वजह से शराब की कीमतें भी काफी कम होती हैं.

Credit- Freepik

अगर एक बीयर की बात करें तो यहां करीब 49 रुपये में एक बोतल मिल जाती है.

Credit- Freepik

वहीं, अगर ये बोतल बाहर से खरीदते हैं तो वो करीब 110 रुपये की मिलती है.

Credit- Freepik

इसके अलावा महंगी बीयर की रेट भी उसी की तुलना में लगभग आधी हो जाती है.

Credit- Freepik

यानी कैंटीन में करीब आधी रेट में शराब मिल जाती है.