11 Nov 2024
अर्श डाला के अरेस्ट होने की खबरों के बाद भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट की चर्चा हो रही है.
दरअसल NIA की लिस्ट में अर्श डाला का नाम कई सालों से है. ऐसे में जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम है?
बता दें कि NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में कई लोगों का नाम शामिल है, जिन पर अपराध के आधार पर इनाम भी तय किया गया है.
अगर पैसे के आधार पर देखें तो सिर्फ 9 आतंकवादी ऐसे हैं, जिन पर 10 लाख से ज्यादा का इनाम है. इसमें दाउद इब्राहिम, गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम भी है.
लेकिन, दाउद, पन्नू के अलावा कई ऐसे वॉन्टेड हैं, जिन पर ज्यादा इनाम हैं. सबसे ज्यादा इनाम नंबाला केशव राव पर है, जिस पर 50 लाख का इनाम है.
Credit: NIA
ये मार्कसिस्ट-लेनिनिस्ट-माओवादी विचारधारा का कट्टर समर्थक है, जो हथियार तस्करी में दोषी है. इसके गगन, प्रकाश, कृष्णा, विजय, केशव जैसे कई नाम हैं.
Credit: NIA
इसके बाद हिदमा और दाउद पर 25 लाख रुपये का इनाम है. फिर पन्नू और शकील शेख का नाम है, जिस पर 20 लाख का इनाम था.
Credit: NIA
इनके अलावा पतिराम मांझी, हाजी अनीस, जावेद पटेल, इब्राहिम मुस्ताक का नाम है, जिन पर 15 लाख रुपये का नाम है.
Credit: NIA