AI खत्म कर देगा ये नौकरियां, कहीं आपकी तो नहीं? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

31st Feb 2025

दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. यह इंसान के काम को आसान बनाने के साथ ही उसे बेहतर भी बना रहा है.

इससे दुनिया भर की तमाम इंडस्ट्रीज में भी धीरे-धीरे बदलाव का दौर आ रहा है.

कई लोग इस बात से परेशान हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उनकी नौकरी पर क्या असर होगा.

World Economic Forum ने अपनी रिपोर्ट में खुलाया किया है कि ऐआई की वजह से कौनसी नौकरियां खत्म हो सकती हैं.

इस रिपोर्ट के अनुसार, कैशियर, टिकट क्लर्क और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट जैसे क्लेरिकल और सेक्रेटेरियल पोस्ट पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

मैनुअल टास्क पर बेस्ड इन नौकरियों की जगह एआई, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) और सेल्फ-सर्विस सिस्टम ले लेंगी.

इसी तरह से पोस्टल क्लर्क, बैंक टेलर और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पोस्ट भी डिजिटल टेक्नोलॉजी की वजह से कम होते जा रहे हैं.

हालांकि डिलीवरी सर्विस, कंस्ट्रक्शन, फार्मिंग, फूड प्रॉसेसिंग जैसे कई सेक्टर ऐसे हैं, जहां इंसानों की देखरेख व सूझबूझ के बिना काम नहीं हो सकेगा.

इसी तरह से टीचर, नर्स, काउंसलर, सोशल वर्कर्स जैसे कई काम ऐसे हैं, जहां AI से बात नहीं बनेगी.

क्योंकि ये ऐसे काम हैं, जहां सहनशीलता, सहानुभूति जैसे मानवीय गुणों की जरूरत पड़ती है, जो मशीनों की बस की बात नहीं है.