पति के जेल जाने के बाद संभाला मोर्चा, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं सुनीता केजरीवाल

01 April 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और 28 मार्च तक उन्हें पहली बार ईडी की हिरासत में भेजा गया था.  

बाद में केंद्रीय एजेंसी ने फिर से हिरासत मांगी तो कोर्ट ने 1 अप्रैल तक उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी थी. अब कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल चर्चा में बनी हुई हैं. पति के गिरफ्तार होने के बाद पत्नी सुनीता ने मोर्चा संभाला हुआ है.

ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में सीएम केजरीवाल की जगह अब वो ले सकती हैं.

पूर्व आईआरएस अफसर सुनीता केजरीवाल और अरविंद केजरीवाल की जोड़ी काफी पुरानी है. दोनों ही आईआरएस अफसर रहे हैं.

सुनीता केजरीवाल एक उच्च श‍िक्ष‍ित महिला हैं जिन पर आम आदमी पार्टी भरोसा जता सकती है.आइए एक नजर सुनीता केजरीवाल की श‍िक्षा-दीक्षा पर डालते हैं. 

सुनीता केजरीवाल पूर्व आईआरएस अधिकारी तो हैं ही साथ ही उन्हें 20 साल से ज्यादा सिविल सर्व‍िस का भी अनुभव है. जानकारी के अनुसार सुनीता केजरीवाल ने जूलॉजी में मास्टर्स डिग्री हास‍िल की है.

साल 1993 बैच की आईआरएस अधिकारी सुनीता की पहली मुलाकात उस दौरान 1995 बैच के आईआरएस अधिकारी अरविंद केजरीवाल से भोपाल में हुई.  

दोनों ही एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिले. बाद में इसी मुलाकात की परिणति शादी में बदल गई.  इसके बाद जब अरविंद केजरीवाल ने साल 2006 में आईआरएस के पद से इस्तीफा दिया था तब भी सुनीता सिविल सर्विस में रहीं.

पति अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर, वह दिल्ली के विकास और प्रशासन में अपना योगदान देने में सक्रिय रहती रही हैं.