भारत के वो गांव, जहां के लोगों से प्रेग्नेंट होने आती हैं विदेशी महिलाएं!

30 Dec 2024

क्या आप जानते हैं भारत में कुछ गांव ऐसे हैं, जहां विदेशी पर्यटकों के आने की वजह घूमने के अलावा कुछ और भी है.

Credit: Meta AI

वैसे तो यहां लोग पहाड़, प्राकृतिक सुंदरता और यहां का कल्चर देखने आते हैं, लेकिन कुछ लोग यहां किसी और वजह से भी आते हैं.

Credit: India Today

कहा जाता है कि यहां कुछ विदेशी महिलाएं प्रेग्नेंट होने के लिए आती हैं और खुद गांव वालों ने भी इस बात को माना है.

Credit: India Today

ये बात है लद्दाख के गांवों की. दरअसल, सिंधु नदी के किनारे एलओसी के पास कुछ गांवों (Dha गांव) के लिए ऐसा कहा जाता है.

Credit: India Today

यहां ब्रोक्पा जनजाति के लोग रहते हैं और इनके लिए कहा जाता है कि उनमें शुद्ध आर्यन जीन हैं. ये आर्यन के आखिर अवशेष माने जाते हैं. इसे आर्यन वैली भी कहा जाता है.

Credit: Credit name

ऐसे में आर्यन जनजाति के जीन वाले बच्चों की चाह में लोग यहां प्रेग्नेंट होने आते हैं. कुछ विदेशी महिलाएं प्रेग्नेंट होने के लिए यहां रहती हैं.

Credit: India Today

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां के लोगों का कहना है कि उन्होंने भी महिलाओं को इस चाह में यहां आते हुए देखा है.

Credit: Pixabay

हालांकि, कुछ यूट्यबर्स को दिए इंटरव्यू में यहां के लोगों ने इस बात से मना किया है और इन्हें सिर्फ कहानी ही बताई है.

Credit: Pixabay