ये बोर्ड एग्जाम है एश‍िया में सबसे बड़ा! 55 लाख देंगे परीक्षा

12 सितंबर 2023

By: Aajtak Education

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) एशिया का सबसे बड़ा शैक्षणिक बोर्ड है. 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के देश और विदेशों में भी स्कूल हैं. उसके भी छात्रों की संख्या उत्तर प्रदेश बोर्ड से कम है.

बता दें कि 2018 में 66,39,268 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 2019 में ये संख्या घटी और 57,95,756 हो गई थी. 2020 में इनकी संख्या 56,10,819 थी. 2021 में सभी छात्रों को प्रमोट किया गया था.

पिछले साल 2022 में 58,67,398 छात्रो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और कुल 41.31 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा पास की थी.

वहीं उत्तर प्रदेश में आईसीएसई (ICSE) के 78,690 छात्र थे और सीबीएसई के 2 लाख से अधिक छात्र थे.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में इस बार 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. हालांकि यह संख्या पिछले साल से कम है. बताया जा रहा है कि ये परीक्षा फरवरी 2024 से शुरू होगी. 

यूपी बोर्ड ने इसके आवेदन के लिए 10 सितंबर आखिरी तारीख रखी थी जिसमें अब तक हाईस्कूल और इंटर मीडिएट में तय शुदा वक्त में 55,03,863 छात्रो ने पंजीकरण कराया है.

वहीं 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 10वी में 29,54,034 और 12वीं में 25,49,827 छात्रो ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं. 

हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 29,42,916 है और व्यक्तिगत छात्र 11,120 हैं. वहीं 12वी में संस्थागत छात्रो की संख्या 24.08.479 है और व्यक्तिगत छात्रों की संख्या 1,41,348 है.