27 Jan 2025
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य के लिए बड़ा ऐलान किया है.
डिब्रूगढ़ को एक पूर्ण शहर और असम की दूसरी राजधानी के रूप में उन्नत करने की घोषणा की है. डिब्रूगढ़ को अगले तीन वर्षों के भीतर राज्य की दूसरी राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा.
हालांकि भारत में सिर्फ असम ही नहीं है जिसकी दो राजधानी हैं. असम से पहले देश में कई राज्यों ने दो राजधानियां बनाई हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.
हिमाचल प्रदेश की दो राजधानियां हैं. गर्मी के मौसम में इसकी राजधानी शिमला और सर्दी के मौसम में इसकी राजधानी धर्मशाला हो जाती है.
उत्तर भारत में सर्दी के मौसम में कड़ाके की सर्दी पड़ने की वजह से हिमाचल प्रदेश को दो राजधानियों में बांटा गया है.
हिमाचल प्रदेश की तरह उत्तराखंड भी एक पहाड़ी राज्य है, जिसकी दो राजधानियां हैं.
पहली राजधानी देहरादून है और अस्थायी राजधानी गैरसैण को बनाया गया है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई है, जिसे मायानगरी के नाम से जाना जाता है.
मुंबई के अलावा भी महाराष्ट्र की एक और राजधानी है, जिसे शीतकालीन राजधानी बनाया गया है. महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर है.
आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया.
इसके बाद लद्दाख की दो राजधानी बनीं, पहली राजधानी लेह और दूसरी कारगिल में स्थित है.
Pictures Credit: Pixabay