सामने आई अतीक अहमद के बेटे असद की स्‍कूल मार्कशीट

By Aajtak Education

01 May, 2023

अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के पांचों बेटे प्रयागराज के सबसे रेप्‍यूटेड स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़े हैं. 

सूत्रों के अनुसार, असद के एनकाउंटर के बाद जब पुलिस ने उसके तमाम डॉक्युमेंट्स वेरिफाई किए तो उसकी 10वीं की फर्स्ट टर्म की मार्कशीट भी पुलिस के हाथ लगी है. 

असद की मार्कशीट से ये साफ है कि असद अहमद पढ़ाई लिखाई में बेहद कमजोर था. उसके कक्षा 10वीं के फर्स्‍ट टर्म में 700 में से सिर्फ 175 मार्क्स आए थे.

वह हर सब्‍जेक्‍ट में फेल था. उसे अंग्रेजी में 100 में से 28, हिंदी में 21.5, गणित में 19, सोशल स्‍टडीज़ में 19.8 और साइंस में कुल 19 नंबर मिले थे.

असद कुल 25 प्रतिशत मार्क्‍स के साथ फेल था. उसे पंचुएलिटी में D, साफ-सफाई में B और कम्‍यूनिकेशन में C ग्रेड मिला था. 

उसकी मार्कशीट पर लिखा था- Need to Work Hard in All Subjects. यह बताता है कि डॉन का बेटा भी उसी की राह पर था.