इंग्लिश, मैथ्‍स में कैसा था अतीक अहमद का बेटा असद? देखें स्‍कूल मार्कशीट

By Aajtak Education

06 May, 2023

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद के साम्राज्‍य का अब अंत हो चुका है. उसका बेटा असद भी पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है.

असद के एनकाउंटर के बाद जब पुलिस ने उसके तमाम डॉक्युमेंट्स वेरिफाई किए तो उसकी 10वीं की फर्स्ट टर्म की मार्कशीट भी पुलिस के हाथ लगी. 

मार्कशीट देखकर ये साफ होता है कि असद पढ़ाई लिखाई में बेहद कमजोर था. 10वीं की इस मार्कशीट में वह सभी विषयों में फेल है.

उसे अंग्रेजी में 100 में से कुल 28 नंबर मिले हैं, जबकि गणित में उसके 100 में से केवल 19 नंबर है.

बाकी सब्‍जेक्‍ट्स में भी असद फेल हुआ था. उसकी मार्कशीट पर लिखा था- Need to Work Hard in All Subjects

वह कभी भी समय से स्‍कूल नहीं आता था. उसे पंचुएलिटी में D, साफ-सफाई में B और कम्‍यूनिकेशन में C ग्रेड मिला था. उसके सभी विषयों में मिले मार्क्स क्‍लास में मिले एवरेज मार्क्‍स से भी कम थे.