दिव्यांग ऑटो रिक्शा चालक की बेटी बनी जज, बढ़ाया पिता का मान

14 अक्टूबर 2023

देश की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. ताजा उदाहरण पंजाब के कपूरथला में एक ऑटो ड्राइवर की बेटी शिवानी का है, जो जज बनी हैं.

कपूरथला के स्लम क्षेत्र महुल्ला महताब गढ़ की रहने वाली शिवानी ने पंजाब सिविल सेवा (न्यायपालिका) परीक्षा 2023 पास करके अपने परिवार का मान बढ़ाया है.

शिवानी के पिता बलजीत सिंह बिट्टू दिव्यांग हैं और कपूरथला में ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का खर्चा चलाते हैं.

शिवानी का कहना है कि उन्होंने हर तरह का दिन देखा है, आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से कई तरह परेशानियां झेली हैं, जो एक गरीब परिवार को होती हैं.

पंजाब सिविल ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास करके जज बनने के बाद शिवानी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

शिवानी ने कहा जब मैं जज की कुर्सी पर बैठूंगी तो पूरी ईमानदारी से सच का साथ दूंगी. गरीबों की भलाई के लिए फैसले लूंगी, ताकि गरीब लोगों को इंसाफ मिल सके और न्यायपालिका पर विश्वास और मजबूत हो सके.