02 Dec 2024
मोटिवेशनल स्पीकर और सिविल सर्विस की पढ़ाई कराने वाले मशहूर टीचर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
Pictures Credit: India Today
अवध ओझा दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. ये सीट कौन सी होगी, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई.
Credit: PTI
अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. वो उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर के रहने वाले हैं और अपनी पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चित रहते हैं.
Credit: Facebook
सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. उन्हें सोशल मीडिया पर 'ओझा सर' के नाम से जाना जाता है. उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं.
Credit: Facebook
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अवध ओझा प्रयागराज गएं जहां उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की.
Credit: Facebook
इसी दौरान अवध ओझा ने यूपीएससी के बारे में जाना. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. हालांकि, यह राह इतनी आसान नहीं थी.
Credit: Facebook
पहले अटेंप्ट में वह यूपीएससी क्लियर नहीं कर पाए. इस बात से अवध ओझा के माता-पिता काफी नाराज थे.
Credit: PTI
अवध ओझा को लेकर छात्रों का यह मानना है कि इतिहास के बारे में उनसे बेहतर कोई नहीं पढ़ा सकता. ओझा सर ने 2005 में दिल्ली में अपने शिक्षण करियर की शुरुआत की थी.
Credit: PTI
उन्होंने चाणक्य आईएएस अकादमी और वाजीराम और रवि आईएएस जैसे प्रमुख कोचिंग संस्थानों में कार्य किया.
Credit: Facebook
2019 में, उन्होंने पुणे, महाराष्ट्र में अपना कोचिंग संस्थान, IQRA अकादमी की स्थापना की, जो जल्द ही यूपीएससी उम्मीदवारों के बीच लोकप्रिय हो गया.
Credit: PTI
पारंपरिक कक्षा शिक्षण के साथ-साथ, ओझा ने 2020 में एक YouTube चैनल, 'रे अवध ओझा' लॉन्च किया, जहां वे शैक्षिक सामग्री और प्रेरक वार्ता साझा करते हैं. उनके चैनल पर 909,000 से ज्यादा सबस्क्राइबर हैं.
Picture Credit: India Today
COVID-19 महामारी के दौरान, जब ऑफलाइन कक्षाएं बंद हो गईं, तो ओझा ने अपनी अनूठी शिक्षण पद्धति के कारण YouTube पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी.
Credit: PTI