22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, इसी कारण यह जगह चर्चा में बनी हुई है.
ऐसे में जो छात्र अयोध्या से अपने कॉलेज की पढ़ाई करना चाहते हैं वह लिस्ट देख सकते हैं.
अयोध्या में तीन विश्वविद्यालय हैं जो पढ़ाई और प्लेसमेंट के मामले में अच्छे माने जाते हैं.
अयोध्या में पहले नंबर पर है डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या. ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए आप इस यूनिर्वसिटी में एडमिशन पा सकते हैं.
इसके अलावा दूसरे नंबर पर है, के.एस. साकेत पी.जी. कॉलेज. आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस आदि स्ट्रीम के लिए आप इस विश्वविद्यालय में एडमिशन करा सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट https://kssaketpgcollege.ac.in/ पर जाकर कॉलेज से जुड़ी अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं.
तीसरे नंबर पर आता है अयोध्या के कुमारगंज में स्थिति आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय. साल 1974, 15 जनवरी को भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने इसका उदघाटन किया था.