BA LLB Vs BBA LLB: जानें अंतर और किस कोर्स में ज्यादा कमाई

5 Oct 2024

Photo Credit: AI जनरेटेड

हर साल 12वीं के बाद लाखों स्टूडेंट्स लॉ की पढ़ाई करते हैं. क्योंकि इस फील्ड में प्रतिष्ठित जॉब के साथ पैसे कमाने के अच्छे मौके मिलते हैं.

Photo Credit: AI जनरेटेड

हालांकि बहुत से स्टूडेंट्स BA LLB और BBA LLB को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. दोनों लॉ कोर्स में अंतर नहीं कर पाते जिसकी वजह से बाद में खामियाजा उठाना पड़ता है.

Photo Credit: AI जनरेटेड

आइये जानते हैं BA LLB और BBA LLB में क्या अंतर हैं. साथ ही कमाई के मामले में कौन-सा कोर्स बेहतर माना जाता है.

Photo Credit: AI जनरेटेड

BA LLB और BBA LLB, दोनों ही लॉ की पढ़ाई के लिए इंटीग्रेटेड कोर्स हैं. दोनों की अवधि पांच साल है. दोनों कोर्स करने पर लॉ में बैचलर की डिग्री मिलती है. लेकिन दोनों में काफी अंतर है.

Photo Credit: AI जनरेटेड

बीए एलएलबी करने पर बैचलर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री मिलता है, जबकि बीबीएस एलएलबी करने पर बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री मिलती है.

Photo Credit: AI जनरेटेड

बीए एलएलबी में स्टूडेंट्स को लॉ के साथ ह्यूमैनिटीज के विषय पढ़ाए जाते हैं. ताकि लीगल कॉन्सेप्ट के साथ सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक पहलुओं की समझ हो सके.

Photo Credit: AI जनरेटेड

वहीं बीबीए एलएलबी में स्टूडेंट्स को लॉ के साथ मैनेजमेंट और बिजनेस स्टडीज से जुड़े विषय पढ़ाए जाते हैं. ताकि बिजनेस फील्ड के लीगल कॉन्सेप्ट क्लियर हो सके.

Photo Credit: AI जनरेटेड

बीए एलएलबी में पॉलिटिकल सिस्टम, इकोनोमिक्स, एलीमेंट्री साइकोलॉजी, बेलिक सोशियोलॉजी जैसे विषयों के साथ सिविल, कॉर्पोरेट, पेंटेंट, लेबर, एडमिनिस्ट्रेटिव और  अंतरराष्ट्रीय लॉ पढ़ाए जाते हैं.

Photo Credit: AI जनरेटेड

बीबीए एलएलबी में बिजनेस के कानूनी पहलुओं के साथ-साथ बिजनेस चलाने के बारे में प्रभावी और कुशल तरीकों के बारे में सिखाया जाता है.

Photo Credit: AI जनरेटेड

अगर नौकरी की बात करें तो बीए एलएलबी करने के बाद NGO, पॉलिसी रिसर्चर के अलावा अलग-अलग कोर्ट में प्राइवेट प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है.

Photo Credit: AI जनरेटेड

बीबीए एलएलबी करने पर कॉर्पोरेट लॉ, कॉमर्स इंडस्ट्री की लीगल टीम में या कॉर्पोरेट हाउस में कंपनी सेक्रेटरी के तौर पर काम कर सकते हैं.

Photo Credit: AI जनरेटेड

कमाई की बात करें तो दोनों फील्ड में पैसा, उम्मीदवार की अपनी क्षमता और परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है. आमतौर पर माना जाता है कि कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़ने पर बीबीए एलएलबी करने वालों की सैलरी ज्यादा होती है.

Photo Credit: AI जनरेटेड

हालांकि बीए एलएलबी करने पर आप अनुभवी वकील के तौर पर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Photo Credit: AI जनरेटेड