19 Jan 2025
बैंक जॉब की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट्स या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता वाले आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी तक sbi.co.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई पीओ भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 600 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें 586 रेगुलर और बैकलॉग की 14 खाली पद शामिल हैं.
SBI PO प्रीलिम्स एग्जाम 8 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इसके एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों का मेन्स एग्जाम अप्रैल या मई 2025 में होगा.
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को फीस से छूट दी गई है.
वर्तमान में, जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के लिए लागू 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 के स्केल में प्रारंभिक मूल वेतन 48,480/- (प्लस 4 अग्रिम वेतन वृद्धि) है.
अधिकारी समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ, अंशदायी पेंशन फंड यानी एनपीएस, एलएफसी, मेडिकल सुविधा, लीज रेंटल सुविधा आदि और अन्य भत्ते और सुविधाओं के लिए पात्र होंगे.