सुहागरात पर जोड़े की मौत, घुटन नहीं ये है वजह! 

By: मानसी मिश्रा

06 June 2023

यूपी के बहराइच से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें पति-पति सुहागरात की अगली सुबह अपने बिस्‍तर पर मृत पाए गए.

मामले में तथ्‍य सामने आया है कि सुहागरात वाले कमरे में वेंटिलेशन नहीं था, खिड़की भी पर्दे से पैक थी और कमरे में घुटन का माहौल था.

शवों के पोस्‍टमार्टम से पता चला कि 22 वर्षीय पति और 20 वर्षीय पत्‍नी दोनों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई जो अपने आप में हैरतअंगेज है.

मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी तरह अनजान हैं. उन्हें तो बस अपने बहू-बेटे की मौत ईश्वरीय माया के अलावा कुछ भी नहीं जान पड़ती.

फोर्टिस हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्‍ट व चेयरमैन डॉ अजय कौल कहते हैं कि घुटन या ईश्‍वरीय माया मौत की वजह होना मुमकिन नहीं है.

दोनों को हार्ट अटैक हुआ है जिससे यह साफ है कि इत्‍तेफाक से दोनों को ही पहले से हार्ट की कोई अंडरलाइन समस्‍या रही होगी.

संभव है कि स्‍ट्रेस, हालात और सेक्‍सुअल एक्टिविटीज़ के दौरान अचानक हार्ट अटैक आया हो क्‍योंकि घुटन से ऐसे हार्ट अटैक नहीं होता.