बैंक में बंपर भर्ती: 13735 वैकेंसी, इतनी है सैलरी

20 Dec 2024

बैंक जॉब की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 13000 से अधिक पदों पर आवेदन मांगे हैं.

एसबीआई जूनियर क्लर्क भर्ती 2024 अभियान के माध्मय से कुल 13735 रिक्तियों को भरा जाएगा. 

कुल वैकेंसी

आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, जो 07 जनवरी 2025 तक चलेगी. 

आवेदन की तारीख

प्रारंभिक भर्ती परीक्षा फरवरी 2025 में और मुख्य परीक्षा मार्च या अप्रैल 2025 में होगी. 

भर्ती परीक्षा

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा लोकल लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए. 

शैक्षणिक योग्यता

योग्य आवेदकों की उम्र 1 अप्रैल 2024 को 20 से 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आयु सीमा

जूनियर एसोसिएट क्लर्क पद पर चयनित उम्मीदवारों का शुरुआती बेसिक पे 26730 रुपये होगा जिसमें दो अग्रिम वेतन वृद्धि शामिल है. सालाना वेतन वृद्धि की डिटेल्स नोटिफिकेशन में देखें.

सैलरी

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी / एसटी / पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.

आवेदन शुल्क

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?