अकेले या फिर ग्रुप में बैठकर... कैसे पढ़ाई करनी चाहिए?

12 Jan 2025

Credit: META

अकेले या फिर ग्रुप में बैठकर पढ़ाई करना एक ऐसा विषय है जिस पर छात्रों और शिक्षकों में अक्सर चर्चा होती है.

हर छात्र की पढ़ाई करने की शैली और आवश्यकता अलग होती है, इसलिए यह जानना जरूरी है कि कौन-सा तरीका अधिक प्रभावी है.

अकेले पढ़ाई करने के कई फायदे हैं. सबसे पहले, अकेले पढ़ने से आप अपनी स्पीड, सोचने, समझने की शक्ति के हिसाब से पढ़ाई कर सकते हैं.

इसके साथ ही आप अपने समय के अनुसार, एक टाइम-टेबल सेट कर पढ़ाई कर सकते हैं.

दूसरी ओर, ग्रुप स्टडी का भी अपना महत्व है. ग्रुप में पढ़ाई करने से आसानी से आपके डाउट क्लियर हो जाएंगे. 

इसमें टॉपिक डिस्कशन करने का मौका मिलता है. इसके साथ ही आप एक दूसरे से टॉपिक को लेकर अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं.

इसका यह भी फायदा है कि अगर आप किसी टॉपिक में कमजोर हैं तो आप अपने दोस्तों से मदद ले सकते हैं या उनकी मदद कर सकते हैं.