'मेरा रिज्यूमे जला दो मदद करो...', नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे इंजीनियर ने लगाई गुहार

17 Feb 2025

बेंगलुरु के एक शख्स का रैडिट पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में शख्स ने सभी से नौकरी दिलाने की गुहार लगाई है.

2023 में B.A. (इन्फॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएट करने के बावजूद, वो लगभग दो सालों से एक नौकरी खोजने में असफल रहे हैं.

शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसका शीर्षक है 'मेरा रिज्यूमे जला दो, मेरी मदद करो'.

शख्स ने अपना रिज्यूमे शेयर करते हुए लिखा, "मैं एक 2023 ग्रेजुएट हूं और नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं.'

इंजीनियर ने ये भी स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता रिमोट जॉब की है, लेकिन वो जरूरत पड़ने पर स्थान बदलने के लिए भी तैयार हैं.

उन्होंने बताया कि मेरे अंकल का एक्सीडेंट हो गया था, उनकी आठ पसलियां टूट गई हैं, इसलिए मुझे उनके पास रहना पड़ रहा है. रिमोट वर्क मेरी प्राथमिकता है, लेकिन मैं रिलोकेट भी कर सकता हूं.

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए. कुछ यूजर्स ने जॉब ओपनिंग्स और करियर गाइडेंस की जानकारी दी, तो कुछ ने उनसे रिज्यूमे भेजने के लिए कहा. 

एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई, मुझे अपना सीवी भेजो, मैं हायरिंग फर्म में काम करता हूं."

दूसरे ने लिखा, "हम वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मोड में जॉब ऑफर कर सकते हैं."

एक अन्य ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आशा है कि तुम्हें जल्द ही नौकरी मिल जाए, ऑल द बेस्ट."

Credit: Representational Images Pixabay