Mains नहीं निकला तो क्या हुआ! UPSC छात्रों के लिए ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन, मिलेगी मोटी सैलरी

10 Dec 2024

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने 9 दिसंबर को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (सीएसई) का रिजल्ट जारी कर दिया है.

इस परीक्षा में कई लोगों ने सफलता हासिल की है और कई उम्मीदवार एग्जाम क्रैक नहीं कर पाए हैं.

इसके बाद अधिकांश उम्मीदवार दूसरा अटेंप्ट देने पर विचार करेंगे, हालांकि कुछ उम्मीदवारों के का यह आखिरी अटेम्प्ट हो सकता है.

ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में असफल रहे हैं वह बिल्कुल भी परेशान ना हों. सिविल सर्विस की तैयारी में एक कैंडिडेट इतना कुछ सीख लेता है कि यह पढ़ाई उनके जरूर काम आती है.

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि अगर आप एग्जाम क्लियर नहीं कर पाए हैं तो आपके पास क्या ऑप्शन हैं, जिनमें करियर बनाना आसान रहेगा और आपकी पढ़ाई भी बेकार नहीं जाएगी.

यूपीएससी की तैयारी करने वाले लोग नीति विश्लेषक (पॉलिसी एनालिस्ट) की भूमिका आसानी से निभा सकते हैं. देश में कई कंपनियां और फर्म हैं जो नीति विश्लेषकों को नियुक्त करती हैं.

अगर आपकी अंतरराष्ट्रीय संबंधों, विदेश नीति विश्लेषण और कूटनीति में गहरी रुचि है तो आप एक अंतरराष्ट्रीय संबंध विशेषज्ञ के रूप में भी करियर बना सकते हैं.

इस सेक्टर में काम करने वाले कैंडिडेट्स को बढ़िया सैलरी भी मिलती है. कई ऐसे संस्थान हैं जो इस फील्ड में तैयारी करवाते हैं.

मीडिया का कोर्स करके पत्रकारिता में करियर बना सकते है. आज के दौर में जानकारी रखने वाले प्रोफेशनल्स की मांग भी इस इंडस्ट्री में बढ़ी है.

वकालत की पढ़ाई करके स्टूडेंट्स लीगल कंसल्टेंट की नौकरी भी कर सकते हैं. बहुत सी कंपनियों की तरफ से लीगल कंसल्टेंट की भर्तियां की जाती हैं.

रिसर्च की सोच रखने वाले स्टूडेंट्स डेटा विश्लेषण, बाजार अनुसंधान, संगठनों, राजनीतिक फिल्मों और अनुसंधान संगठनों के लिए पब्लिक ओपिनियन रिसर्च में करियर बना सकते हैं.

Image Credit: Meta AI