12वीं के बाद जरूर सीखें ये 5  Skills, आसानी से मिलेगी लाखों की जॉब

25 Mar 2025

हर दिन नई टेक्नोलॉजी और नौकरी के अवसर देखने को मिल रहे हैं और हर फील्ड में चीजें विकसित हो रही हैं.

तकनीकी और आर्थिक परिवर्तनों के साथ नई Skills की मांग भी बढ़ रही है. इस साल आपको 5 Skills जरूर सीखने चाहिए.

आज के समय में AI और मशीन लर्निंग Skills की मांग औसत नौकरी कौशल से 3.5 गुना अधिक है. AI का साफ मतलब है एक मशीन जो सोचने, समझने और निर्णय लेने का काम करें.

1. Artificial Intelligence and Machine Learning

Credit: Credit name

ये एक तरह की इंटरनेट बेस्ड एडवांस टेक्नोलॉजी है, इसकी मदद से किसी भी तरह की सर्विस स्टैटिक सर्वर पर लोड होने के बजाय एक  वर्चुअल सर्वर पर लोड रहती हैं. आज के समय में इसकी डिमांड बढ़ते जा रही है.

2. Cloud Computing

Credit: Credit name

साइबर सिक्योरिटी इंटरनेट से जुड़े डिवाइस के लिए सुरक्षा का काम करता है. ये आपके डेटा को साइबर अपराध या हैकर के हाथों से बचाने का काम करती है.

3. Cyber Security

Credit: Credit name

डेटा प्रोफेशनल कंपनी के डेटा पर काम करते हैं. ये प्रोफेशनल डेटा को Analyse करने का साथ-साथ Visualize भी करते हैं. इसके बाद ये एक जरुरी चीजों को लेकर रिपोर्ट तैयार करते हैं.

4. Data Analysis

Credit: Credit name

डिजिटल मार्केटिंग आधुनिक व्यावसायिक दुनिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. यह एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए कंपनियां और व्यवसाय अपने प्रोडक्ट और सेवाओं का प्रचार-प्रसार डिजिटल चैनलों जैसे कि इंटरनेट, सोशल मीडिया, ईमेल, और मोबाइल ऐप के माध्यम से करते हैं.

5. Digital Marketing

Credit: Credit name