स्वतंत्रता दिवस पर मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ेंगी 75 हजार सीटें

15 August 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) पर लाल किले की प्राचीर से छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है.

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि आने वाले पांच वर्षों में मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी.

उन्होंने कहा कि करीब-करीब 25 हजार युवा हर साल विदेश में मेडिकल एजुकेशन के लिए जाते हैं. ऐसे-ऐसे देश में जाना पड़ रहा है, जिसे सुनता हूं तो हैरान रह जाता हूं.

इसलिए हमने तय किया है कि अगले 5 साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी. विकसित भारत 2047, 'स्वस्थ भारत' भी होना चाहिए और इसलिए हमने राष्ट्रीय पोषण मिशन शुरू किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने पिछले 10 साल में मेडिकल की सीटों को करीब-करीब एक लाख कर दिया है.

विदेश में पढ़ रहे हैं 12 लाख छात्र सरकार ने फरवरी 2023 में संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया था कि मौजूदा समय में 12 लाख भारतीय छात्र विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. 

विदेश मंत्रालय के तहत इमिग्रेशन ब्यूरो की ओर से शेयर किए गए डेटा के मुताबिक 2022 में विदेश में पढ़ाई करने के लिए 7.50 लाख से अधिक भारतीय छात्रों ने पढ़ाई के लिए विदेश का रुख किया था.

विदेश से एमबीबीएस करने के लिए भारतीय स्टूडेंट्स रूस, चीन, कजाकिस्तान आदि देशों का रुख करते हैं.