24 Feb 2025
आरा में कक्षा 10वीं के छात्रों ने एग्जाम खत्म होने के बाद जमकर धूम मचाई है.
बिहार के आरा में सोशल मीडिया पर मैट्रिक की परीक्षा देने आएं परीक्षार्थियों का हाथ में एडमिट कार्ड और डीजे की धून पर डांस करते वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि परीक्षा सेंटर के बाहर किसी शादी में डीजे बजते हुए गाड़ी जा रही है, जिसमें छात्र हाथों में एडमिट कार्ड लिए भोजपुरी गाने पर खूब डांस कर रहे हैं.
मूल विषयों की परीक्षा समाप्त के बाद छात्र खुशी से बाहर निकल रहे थे तब ही उन्हें डीजे बजते मिल गया फिर क्या था सभी छात्र बीच सड़क पर ही कूद-कूद कर डांस करने लगे.
छात्रों के डांस को देख कर बरात में शामिल महिलाएं भी हैरान थीं साथ ही सड़क पर रहगीर भी डांस देखने के लिए रुक गए.
सड़क पर मौजूद लोगो ने छात्रों के इस डांस को अपने-अपने मोबाइल में कैद करने लगे.
थोड़ी देर बाद ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. फेसबुक, इंस्टाग्राम का रील और अन्य कई प्लेटफार्म पर छात्रों के इस डांस को खूब शेयर किया जा रहा है.
लोग अपने-अपने तरीका से कमेंट भी कर रहे हैं. कोई इसे अच्छा बता रहा है तो कोई इसे गलत बता रहा है.
हालांकि ज्यादातर कॉमेंट्स छात्रों के उत्साह और शरारत को अच्छा बता रहें है.