बिहार बोर्ड रिजल्ट से पहले क्यों होता है टॉपर्स का टफ इंटरव्यू?

16 March 2025

बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट से पहले टॉपर्स के इंटरव्यू होंगे.

टॉपर्स के इंटरव्यू के बाद बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक का रिजल्ट जारी होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं रिजल्ट से पहले टॉपर्स का टफ इंटरव्यू क्यों लिया जाता है, आइये जानते हैं.

दरअसल, इसके पीछे की वजह बिहार बोर्ड टॉपर्स स्कैम है. कुछ साल पहले बिहार बोर्ड टॉपर्स की घोषणा में गड़बड़ी देखी जा रही थी.

कभी किसी भी फेल स्टूडेंट को टॉपर घोषित कर दिया गया था तो कभी घोषित टॉपर्स अपने विषय का नाम तक नहीं बता पा रहे थे. जिससे बोर्ड की काफी किरकिरी भी हुई.

इससे बचने के लिए बीएसईबी ने टॉपर्स वेरिफिकेशन के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की.

बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन करने के लिए इंटरव्यू लेता है, जिसमें सिलेबस और परीक्षा में लिखे उत्तरों के आधार पर सवाल-जवाब होते हैं.

इस प्रक्रिया के दौरान एक्सपर्ट्स टॉपर स्टूडेंट्स से सब्जेक्ट से जुड़े सवाल करते हैं और आंसरशीट्स से उनकी हैंडराइटिंग मैच करते हैं.

All Photos Credit: PTI