बिहार 10वीं का रिजल्ट सबसे तेज! यहां कीजिए चेक
By Aajtak Education
31 March 2023
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज 31 मार्च को जारी होने वाले हैं.
लगभग 16 लाख स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार दोपहर 1:15 बजे खत्म होगा.
स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए बोर्ड एग्जाम रिजल्ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं.
इसके लिए रिजल्ट लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा और मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
अपना रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए स्टूडेंट्स aajtak.in/education/board-exam-results पर विजिट करें.
ये भी देखें
एक्ट्रेस, मॉडल, लेक्चरर और Best Selling Author...जानें क्या-क्या करती हैं Elon Musk की मां
दुबई स्टेडियम को क्यों कहते हैं रिंग ऑफ फायर? जहां हो रहा IND-AUS सेमीफाइनल
IIT बाबा को गांजा ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन, क्या एक ज्वॉइंट रखने पर भी मिलती है सजा?
कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी