बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में चमके ये गुदड़ी के लाल

By Aajtak Education

01 April 2023

बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट शुक्रवार 31 मार्च को जारी किए हैं.

परीक्षा में इस्‍लामिया हाईस्‍कूल शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मन अशरफ ने 489 अंक (97.8%) प्राप्त करते हुए पूरे राज्य में टॉप किया है.  

रुम्‍मन आगे चलकर NDA क्रैक कर देशसेवा करना चाहते हैं. उन्‍हें टॉपर बनने पर 1 लाख की राशि, लैपटॉप और किंडल ई-बुक इनाम में मिले.

मेरिट लिस्‍ट में चौथे रैंक पर रहीं श्‍वेता कुमारी नवीनगर, जमुई के उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल की छात्रा हैं. उन्‍होंने परीक्षा में 483/500 नंबर स्‍कोर किए हैं.

उनके पिता एक किसान हैं. श्‍वेता के माता-पिता ने 10वीं भी पास नहीं की है जबकि बेटी ने जिला टॉप का उनका मान बढ़ाया है.

जयनंदन कुमार पंडित ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है. उनके पिता के छोटी सी पान की दुकान चलाते हैं.

पूर्णिया के धमदाहा की सुप्रभा भारती ने राज्‍य में 9वीं रैंक पाई है. उनके पिता दूध बेचने का काम करते हैं.

मुजफ्फरपुर में अनपढ़ मजदूर पिता के बेटे सिब्‍तैन रज़ा ने 10वीं रैंक पाई है. वह आगे जाकर IIT से पढ़कर इंजीनियर बनना चाहते हैं.