बिहार बोर्ड 12वींं का रिजल्ट आज, aajtak.in पर करें चेक
By Aajtak Education
21 March 2023
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं के रिजल्ट आज 21 मार्च को जारी होने वाले हैं.
लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स के रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे रिलीज़ कर दिए जाएंगे.
बोर्ड एग्जाम रिजल्ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं.
रिजल्ट लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा और मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
अपना रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए स्टूडेंट्स aajtak.in/education/board-exam-results पर विजिट करें.
ये भी देखें
AUS क्रिकेट टीम मैदान में पीली जर्सी ही क्यों पहनती है? खास वजह से चुना गया ये रंग
दुबई स्टेडियम को क्यों कहते हैं रिंग ऑफ फायर? जहां हो रहा IND-AUS सेमीफाइनल
IIT बाबा को गांजा ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन, क्या एक ज्वॉइंट रखने पर भी मिलती है सजा?
Govt Job: लाइब्रेरियन के पोस्ट पर निकली भर्ती, सैलरी 57 हजार, जानें डिटेल