25 March 2025
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना में 25 मार्च 2025 को बिहार बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट वार्षिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.
इस साल 12 लाख 80 हजार 211 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दी थी, जिसमें 11 लाख 7 हजार 330 परीक्षार्थी पास हुए हैं.
2025 में बिहार बोर्ड 12वीं वार्षिक परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 86.56% रहा है. तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है.
बीएसईबी 12वीं साइंस में 89.50% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. प्रिया जयसवाल ने 484 अंकों (98.8%) के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है.
12वीं कॉमर्स का ओवरऑल पास प्रतिशत 94.74% रहा है. कॉमर्स स्ट्रीम में 475 अंक (95%) के साथ रोशनी कुमारी ने टॉप किया है.
इसी तरह बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 82.75% पास हुए. अंकिता कुमारी और शाकिब शाह दोनों 473 अंक (94.6%) के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है.
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी तक 2025 आयोजित की गई थीं और परिणाम 25 मार्च को जारी किया गया है.