बिहार में 4000+ पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

15 Nov 2024

बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने राज्य में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer - CHO) के 4,500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती में कुल 4,500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से 979 पद अनारक्षित (General) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 245 पद EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए आरक्षित हैं.

अनुसूचित जाति (SC) के लिए 1,243, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 55 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 1,170 पद निर्धारित किए गए हैं.

इसके अलावा BC (बैकवर्ड क्लास) के लिए 640 पद, WBC (महिला पिछड़ा वर्ग) के लिए 168 पद आरक्षित हैं.

शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BSc Nursing की डिग्री होनी चाहिए.

इसके अलावा इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल से जारी छह महीने का Certificate Course in Community Health सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा सामान्य और EWS वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 42 वर्ष, महिला उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है.