06 Jan 2024
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी (CCE Prelims) परीक्षा हाल के दिनों में एक बड़े विवाद का कारण बनी हुई है.
13 दिसंबर को हुए बीपीएससी पीटी परीक्षा के दिन पटना के एक परीक्षा सेंटर पर क्वेश्चन पेपर लीक की खबरों के बाद से कई दिनों से विवाद और धरना-प्रदर्शन चल रहे हैं.
इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न सेवाओं में योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है.
बीपीएससी परीक्षा पास करने के लिए कुल 3 चरण होते हैं. पहली प्रारंभिक परीक्षा, दूसरी मेंस एग्जाम और तीसरा इंटरव्यू होता है.
बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के तहत विभिन्न प्रशासनिक पदों से- बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस), बिहार पुलिस सेवा (बीपीएस), बिहार वित्त सेवा, और अन्य महत्वपूर्ण विभागों में कार्य करते हैं.
बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में लेवल 6, लेवल 7, लेवल 8 और लेवल 9 के तहत सैलरी दी जाती है. पद के अनुसार वेतन भी अलग-अलग होता है.
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1957 पदों पर भर्ती की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस), बिहार पुलिस सेवा (बीपीएस), बिहार वित्त सेवा, और अन्य महत्वपूर्ण विभागों में की जाएगी.
इस पोस्ट के जरिए अगर किसी उम्मीदवार का सेलेक्शन DSP के पोस्ट पर होता है तो उसकी सैलरी 56,100 से लेकर 1,77,500 तक होगी.
BDO( Block development post) पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 53,100 से लेकर 1,67,800 होगी.
अगर किसी उम्मीदवार का सेलेक्शन District welfare officer के पोस्ट के लिए होता है तो उसकी सैलरी 44,900 से लेकर 1,42,400 होगी.
उसी तरह BPSC LDC के पोस्ट पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 से लेकर 63,300 रुपये हर महीने सैलरी दी जाएगी.