11 Sept 2024
By Aajtak.in
गूगल (Google) ने भागलपुर जिले के नवगछिया की रहने वाली अलंकृता साक्षी को 60 लाख का पैकेज देकर नियुक्त किया है.
अलंकृता साक्षी भागलपुर जिले के नवगछिया के सिमरा गांव की रहने वाली हैं और उनके पिता शंकर मिश्रा झारखंड के कोडरमा में प्राइवेट नौकरी करते हैं.
अलंकृता साक्षी की शादी मनीष कुमार से 8 दिसंबर 2023 को हुई थी, जो बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं.
अलंकृता ने गूगल में नियुक्ति से पहले विप्रो, अर्न्स्ट एंड यंग, और सैमसंग हार्मन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया था.
अलंकृता का बचपन झारखंड के कोडरमा में बीता, जहां उन्होंने 10वीं की पढ़ाई की और 12वीं की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय कोडरमा से प्राप्त की.
अलंकृता ने हजारीबाग से बीटेक किया है. उनके परिवार में दो बहनें और एक भाई हैं.
गूगल में 60 लाख रुपये के पैकेज पर उनका चयन हुआ है, जो उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
गूगल में 60 लाख का पैकेज मिलने से अलंकृता का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है, जो उनके प्रोफेशनल जीवन में एक बड़ा मील का पत्थर है.
गूगल में अलंकृता के चयन से उनके परिवार में खुशी और गर्व का माहौल है, इसे पूरे परिवार की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.