Byline: aajtak.in
देश में एक और चक्रवात ने दस्तक दे दी है. अरबी समुद्र में बना डीप-डिप्रेशन अब चक्रवात में तबदील हो चुका है.
इस चक्रवात का नाम Biporjoy है. इसका मतलब होता है डिजास्टर यानी आपदा.
Biporjoy नाम बांग्लादेश का दिया हुआ है.
दरअसल, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में जितने भी चक्रवात आते हैं उनका नाम बारी-बारी से इस इलाके के देश रखते हैं जो पहले से तय होता है.