Cyclone Biporjoy की दस्तक! जानें कैसे तय होता है चक्रवात का नाम

Byline: aajtak.in

09 June 2023

देश में एक और चक्रवात ने दस्तक दे दी है. अरबी समुद्र में बना डीप-डिप्रेशन अब चक्रवात में तबदील हो चुका है.

इस चक्रवात का नाम Biporjoy है. इसका मतलब होता है डिजास्टर यानी आपदा. 

Biporjoy नाम बांग्लादेश का दिया हुआ है. 

दरअसल, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में जितने भी चक्रवात आते हैं उनका नाम बारी-बारी से इस इलाके के देश रखते हैं जो पहले से तय होता है.