अपने कंटेंट को लोगों तक पहुंचाने और वायरल करने के लिए Blog और Vlog का सहारा लिया जाता है.
Credit: Pixabay
कई लोग ब्लॉग और व्लॉग में कन्फ्यूज हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं दोनों में अंतर क्या है?
Credit: Pixabay
अगर आप किसी वीडियो या ऑडियो के जरिए लोगों को अपना कंटेंट दिखा रहे हैं तो उसे Vlog कहेंगे.
Credit: Unspash
वहीं, अगर आप टेक्सट या तस्वीरों के जरिए कोई जानकारी दे रहे हैं तो मतलब वह blog है.
Credit: Pixabay
मार्केटिंग के लिए दोनों ही टूल बेहतरीन हैं. ब्लॉग एक वेबसाइट के समान है, जहां किसी भी विषय के बारे में लिखित रूप में जानकारी दी जाती है.
Credit: Unsplash
ब्लॉग ऐसी वेबसाइट है जो आमतौर पर इंटरनेट पर होस्ट की जाती है. अगर आपको लिखना आता है, तो Blog बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है.
Credit: Pixabay
ब्लॉग में एनिमेटेड जिफ, तस्वीरें और एम्बेडेड वीडियो और कई सारे फॉन्ट का ऑप्शन होता है. जो व्यक्ति ब्लॉग बनाता है उसे 'Blogger' कहा जाता है. वहीं, Vlog बनाने वाले शख्स को 'Video Blogger' और 'Vlogger' भी कहा जाता है.
Credit: Pixabay
Video log को शॉर्ट में Vlog कहा जाता है. व्लॉग को आप वीडियो प्लेटफॉर्म पर ही अपलोड कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
Vlogging की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी. धीरे-धीरे साल 2004 तक लोगों ने कई वीडियो बनाकर पोस्ट करना शुरू कर दिया था.
Credit: Unsplash
Blogging की शुरुआत साल 1990 में हो गई थी जब ज्यादा संख्या में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे थे.
Credit: Pixabay
Vlog के मुकाबले Blog को बनाने और पोस्ट करने में इतना खर्चा नहीं आता. इसमें बस कंटेंट लिखकर साइट पर अपलोड करना होता है.
Credit: Pixabay
वहीं, व्लॉगिंग में कैमरा, लाइट आदि कई चीजों का खर्चा हो जाता है.
Credit: Unsplash