10 लाख रुपये किलो बिकती है ये मछली, ढाई सौ किलो तक होता है वजन

14 November 2024

Credit: Pexels

मछली खाने के शौकीन लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि कोई मछली 10 लाख रुपये किलो भी बिक सकती है. जी हां, इतनी कीमत के बावजूद इसकी भारी डिमांड होती है.

Credit: Pexels

इस मछली की इतनी ज्यादा कीमत और इसकी काफी ज्यादा डिमांड होने के पीछे कई वजहें हैं. जानते हैं आखिर इस मछली का नाम क्या है और इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है?

Credit: Pexels

किसान तक की रिपोर्ट के अनुसार फिशरीज एक्सपर्ट का कहना है कि 10 लाख रुपये किलो के हिसाब से मिलने वाली इस मछली का वजन 250 किलो तक पहुंच जाता है. वहीं यह 15 फुट तक लंबी हो सकती है.

Credit: Pexels

इस मछली का नाम है ब्ल्यूफिन टूना मछली.  ये एक ऐसी मछली है जिसके लिए मछुआरे से लेकर खाने वाले तक उतावले रहते हैं.

Credit: Pexels

ये मछली अगर किसी मछुआरे के जाल में फंस जाए तो एक बार में लाखों की कमाई हो जाती है. वहीं खाने वाले भी इसकी कुछ भी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं.

Credit: Pexels

ज्यादातर देशों ने ब्ल्यूफिन टूना को पकड़ने और उसे मारने पर बैन लगाया हुआ है, बावजूद इसके पकड़ने वाले और खाने वाले दोनों ही टूना की तलाश में रहते हैं.

Credit: Pexels

फिशरीज एक्सपर्ट की मानें तो टूना मछली की और भी दूसरी प्रजाति हैं जिन्हें पकड़ा भी जाता है और खाया भी जाता है. हालांकि, वो इतनी महंगी नहीं हैं जितनी ब्ल्यूफिन टूना.

Credit: Pexels

साल 2018 में आखि‍री बार 250 किलो वजन वाली ब्ल्यूफिन टूना की नीलामी 26 करोड़ रुपये में हुई थी. टूना के एक्सपर्ट बताते हैं कि टूना मछली खाने के बहुत फायदे हैं.

Credit: Pexels

वजन घटाने के लिए टूना मछली खाई जाती है. इसलिए इसकी काफी डिमांड होती है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा भी खूब होती है जो हॉर्ट को भी मजबूत करता है.

Credit: Pexels

हड्डियों के हिसाब से बात करें तो टूना में कैल्शियम, विटामिन-डी और मैग्नीशियम बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है.

Credit: Pexels

भारतीय सीमा के गहरे समुद्र में करीब 1.79 लाख टन टूना मछली हैं. खासतौर पर दो तरह येलोफिन और स्किपजैक टूना हैं. लेकिन इतनी बड़ी मात्रा होने के बाद भी सिर्फ 25 हजार टन ही टूना मछली हर साल पकड़ी जा रही हैं.

Credit: Pexels