11 Feb 2025
Credit: META
बोर्ड की परीक्षाएं महज 3 दिनों में शुरू हो जाएंगी.
ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रख आप अच्छे नंबरों से पास हो सकते हैं.
सबसे पहले परीक्षा के एक दिन पहले कोई नया टॉपिक न पढ़ें, आपने अबतक जितना भी पढ़ा है उसे ही रिवाइज करें.
परीक्षा के एक दिन पहले रात में अच्छी नींद लें, किसी भी बात को लेकर स्ट्रेस न लें.
क्वेश्चन पेपर मिलते ही सबसे पहले आराम से सभी सवालों को पढ़ें. सभी सवालों को पढ़ें बिना आंसर लिखना न शुरू करें.
प्रत्येक सेक्शन के लिए समय फिक्स करें नहीं तो आप सभी सवाल कवर नहीं कर पाएंगे.
सभी आंसर लिखने के बाद रिवीजन के लिए 10 से 15 मिनट निकालें.
बायोलॉजी के डायग्राम साफ-सुथरा बनाएं, नहीं तो नंबर कट सकते हैं. आंसर लिखते समय अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें. आंसर सीट को गंदा न करें.
अगर आपको मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री के सवाल के लिए रफ वर्क करना है तो उसे सबसे लास्ट में करें. न्यूमेरिकल और डेरिवेशन हमेशा सीरियल वाइज ही करें.
अगर आपको किसी सवाल का आंसर नहीं आता है तो उसे छोड़कर आगे बढ़ें. सबसे पहले आप ज्यादा उत्तर वाले आंसर भी लिख सकते हैं.