Biology में नहीं कटेंगे नंबर...लास्ट दिनों में ऐसे करें तैयारी, जान लें एक्सपर्ट टिप्स

09 Feb 2025

बोर्ड परीक्षा में महज 7 दिन बचे हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स सही तरीके से पढ़ाई कर अच्छे नंबर ला सकते हैं.

तो चलिए आज आपको बोर्ड परीक्षा  में बायोलॉजी के सब्जेक्ट में अच्छे नंबर लाने के टिप्स बताते हैं. 

Credit: Credit name

बचे दिनों में सिर्फ पढ़े और याद किए गए टॉपिक को रिवाइज करें. बायोलॉजी में अच्छे नंबर के लिए डायग्राम प्रैक्टिस करनी भी जरूरी है.

Credit: Credit name

सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को लिखकर याद करें. इसके साथ ही आप कलर पेन से टॉपिक को हाइलाइट कर सकते हैं. 

Credit: Credit name

परीक्षा के समय हर सेक्शन के लिए टाइम बांट लें, नहीं तो सभी टॉपिक कवर नहीं हो पाएंगे.  

Credit: Credit name

बायोलॉजी के सवालों के उत्तर लिखते समय शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल न करें. 

Credit: Credit name

इसके साथ ही आंसर शीट को साफ सुथरा रखें और डायग्राम साफ और स्पष्ट रखें. प्रश्नों को सही से पढ़ने के बाद ही उत्तर लिखें, उत्तरों से नंबर वाइज लिखें.

Credit: Credit name